सोशल मीडिया पर वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग के आरोप मुकदमा दर्ज
सोशल मीडिया पर वीडियो के आधार पर हर्ष फायरिंग के आरोप मुकदमा दर्ज
उप्र बस्ती जिले के लालगंज पुलिस ने वैवाहिक आयोजन में हर्ष फायरिंग करने के आरोप में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बेटों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस प्रकरण में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी गई है। लालगंज थाने के एसआई रामचरन ने इस मामले की थाने पर तहरीर दी है। इसमें बनकटी ब्लॉक के पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह के बेटे अमित कुमार सिंह उर्फ बबलू, रामायण सिंह और उनके भतीजे अभिलाष सिंह पर हर्ष फायरिंग का आरोप लगाया है। वादी एसआई रामचरन के मुताबिक इन लोगों ने विशाल सिंह की शादी के लिए रवाना होने के दौरान लापरवाहीपूर्वक उतावलेपन में आकर हर्ष फायरिंग की। तीनों आरोपितों के खिलाफ आईपीसी 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।