लखीमपुर में बाघ नें एक किसान को फिर बनाया निवाला

बाघ नें एक किसान को फिर बनाया निवाला

लखीमपुर खीरी । मझरा पूरब जंगल के बाघ का  आतंक फिर शुरू हो गया है। बाघ ने खैरटिया नयागांव के किसान हरमेश सिंह 25 पर उस समय  हमला किया जब वह अपने मवेशियों को पूर्व प्रधान कमलेंद्र सिंह फार्म पर
चरा रहा था। खेतों में गेहूं की गहाई का काम तेज होने के चलते चूंकि किसान मौजूद थे। हमला होते ही हरमेश सिंह जोर से चीख पड़ा।  सभी किसान दौड़ पड़े और काफी शोर-शराबा करने लगे।  घबराकर बाघ जंगल में भाग गया। घायल हरमेश सिंह को पुलिस तथा वन विभाग ने सीएचसी निघासन भेजा। जहां से जिला लखीमपुर अस्पताल को रेफर कर दिया गया।  रास्ते में पतरासी के पास उसकी मौत हो गई। बाघ के हमले से दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है और वन विभाग इस बाबत निगाह बानी के तमाम दावों के बावजूद कुछ भी नहीं कर रहा है। किसानों में प्रबंल रोष है।  बेलराया के रेंजर बलवंत बहादुर सिंह ने बताया घायल को जिला लखीमपुर अस्पताल भेजा जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई है। जंगल में बाघ की निगाह बानी तेज कर दी गई है।

Back to top button