बस्ती में अवैध रूप से संचालित अस्पताल में छापेमारी,संचालक फरार
बस्ती में अवैध रूप से संचालित अस्पताल में छापेमारी,संचालक फरार
उप्र बस्ती जिले में बिना पंजीकरण के धड़ल्ले से चल रहे एक अवैध हॉस्पिटल पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने छापेमारी की। छापेमारी की सूचना मिलते ही संचालक वहां से भाग निकला। मौके पर एक कर्मी मौजूद था, जिससे पूछताछ करते हुए हॉस्पिटल को बंद करा दिया गया। एसीएमओ डॉ. एके मिश्र की अगुवाई में टीम जैसे ही जिला अस्पताल गेट नंबर-एक व दो के मध्य स्थित अवैध हॉस्पिटल पर पहुंची, वहां खलबली मच गई। इससे पहले ही संचालक और वहां चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ भाग निकले। एसीएमओ ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख सांऊघाट अभिषेक कुमार ने पत्र देकर अवैध हॉस्पिटल की शिकायत की थी। मौके पर पहुंचे तो एपेक्स न्यूरो स्पाइन सेंटर का बोर्ड लगा हॉस्पिटल संचालित मिला। यहां मौजूद इस्लाम नामक व्यक्ति से पूछताछ की गई। बोर्ड पर डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. अजय त्रिपाठी, डॉ. एनके आदि चिकित्सक के नाम लिखे थे। यह सभी मौके पर नहीं थे। न ही कोई वैध कागजात थे। ऐसे में तत्काल बोर्ड को उखड़वा दिया गया है। हॉस्पिटल में ताला लगवा दिया गया है। कार्रवाई को देख आसपास अन्य निजी हॉस्पिटलों, क्लीनिक में भी खलबली जैसी स्थिति रही। इस दौरान नगरीय नोडल अधिकारी डॉ. एके कुशवाहा, चौकी इंचार्ज जिला अस्पताल ललितकांत आदि मौजूद रहे।