बिना पंजीकरण के चल रहे एक अस्पताल और सात पैथोलॉजी सील

बिना पंजीकरण के चल रहे एक अस्पताल और सात पैथोलॉजी सील

उप्र संतकबीरनगर जिल में जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को अवैध जांच केंद्रों के अलावा बिना पंजीकृत अस्पतालों पर कार्रवाई की है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सात पैथोलॉजी व एक अस्पताल को सील कर दिया है। विभाग के इस कार्रवाई से स्वास्थ्य माफियाओं में हड़कम मच गया।
एसीएमओ डा. रामरतन, डा. शैलेंद्र कुमार सिंह, डा.मुबारक अली के अलावा राजेंद्र प्रसाद की टीम सबसे पहले मेहदावल कस्बे में पहुंची। जहां पर केयर, लाइफ, सिग्मा, सद्भावना, स्टार व निशांत पैथोलॉजी पर गई लेकिन इन केंद्रों पर पैथोलाजिस्ट नहीं रहे। यहां पर अप्रशिक्षित कर्मियो के द्वारा मरीजों की जांच की जा रही थी। कई बार विभाग ने इन केंद्रों के संचालकों को नोटिस दी थी जिसमें कहा गया था कि सभी लोग एक सप्ताह के अंदर विभाग में पंजीयन करवा लें। पंजीकरण न करवाने पर टीम ने इन केंद्रों को सील कर दिया।

Back to top button