अमरोहा में हार्टअटैक से 3 मौतें
अमरोहा में हार्टअटैक से 3 मौतें –
शादी से पहले ही दुल्हन की मौत हो गई। शव के सुपुर्द-ए-खाक होने से पहले ही गम में बुआ ने दम तोड़ दिया। दूसरी जगह, बारात की चढ़त हो रही थी। बग्गी चलाने वाले के सीने में अचानक दर्द हुआ, उसकी मौत हो गई।