बीडीओ, पूर्व प्रधान सहित छह पर गबन का केस दर्ज
बीडीओ, पूर्व प्रधान सहित छह पर गबन का केस दर्ज

उप्र बस्ती जिले में कलवारी पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मनरेगा से अनियमित भुगतान के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। कोर्ट को दिए प्रार्थना-पत्र में जनहित संस्था के कुंवर ब्रह्मदेव उपाध्याय निवासी कंथुई थाना सोनहा ने बताया कि पूर्व प्रधान अर्चना देवी निवासी पकड़ी छब्बर, प्रधान पति सरोज चौधरी, तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी, रोजगार सेवक, जेई और बीडीओ ने पकड़ी छब्बर गांव में शोहरत के बाग से खड़ंजा मरम्मत के नाम पर 1.2 लाख रुपये का अनियमित भुगतान कराया।
स्थानीय स्तर पर शिकायत देने पर अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। कोर्ट ने प्रथम दृष्टया मामले को सही माना। अब कलवारी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर गबन व साजिश का मुकदमा दर्ज किया है।