कोई पद रहे या ना रहे। अब आजीवन समाजवादी पार्टी में रहेंगे : शिवपाल यादव
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि उनके लिए पद मायने नहीं रखता है, हम बड़े से बड़े पदों पर रह चुके हैं। कोई पद रहे या ना रहे। अब आजीवन समाजवादी पार्टी में रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को निभाते रहेंगे। प्रयागराज में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में अच्छे हैं और अच्छी तरह से विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गुंडई कर रही है नेताओं और कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है, समाजवादी पार्टी संघर्ष करेगी और संघर्ष के बल पर भाजपा को सत्ता से हटाएगी। शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार अन्याय कर रही है झूठे मुकदमे लगाना, बुलडोजर चलाना, किसी का घर गिरा देना, ठोक देने जैसी बात करना कहां का न्याय है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार निर्दोष लोगों को फर्जी मुकदमों में जेल भेज रही है। समाजवादी पार्टी उनके लिए लड़ेगी और सरकार बनने पर उनके मुकदमे वापस लिए जाएंगे। शिवपाल ने कहा कि हमारा एक लक्ष्य है समाजवादी पार्टी को मजबूत करना संघर्ष चलेगा संघर्ष के बल पर परिवर्तन करना है भाजपा सरकार को हटाना है।