गोण्डा में रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,माल बरामद
गोंडा। अआशा गोण्डा व रेलवे सुरक्षा बल गोण्डा के द्वारा ऑपरेशन रेल संरक्षा के तहत दिनांक 11/12.11.2024 की रात्रि में संयुक्त रूप से रेल सम्पत्ति की चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 11/12.11.2024 की रात्रि में निरीक्षक अआशा/गोंडा उदयराज के निर्देशन में अपराध आसूचना शाखा गोंडा के स.उपनिरीक्षक बासुदेव शुक्ल के साथ कांस्टेबल श्रवण कुमार साहनी, कांस्टेबल आनंद कुमार दोनों रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोण्डा ने रात्रि गश्त/अपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान पुराना माल गोदाम के पास एक व्यक्ति को सफेद रंग के बोरी मे कुछ वजनी सामान ले जाते दिखाई देने पर उसे रोंककर बोरी को पलटवाकर कर देखा गया तो रेल मे लगने वाला पेण्डाल क्लिप 21 अदद मिला,वह बरामद रेल सम्पत्ति को अपने कब्जे मे रखने व ले जाने के सम्बन्ध मे मौके पर कोई वैध प्रमाण पत्र प्रस्तुत नही कर सका व पूछने पर अपना नाम विष्णुदत्त वर्मा पुत्र निकारागुआ वर्मा निवासी ग्राम लालापुरवा,थाना देहात कोतवाली जिला गोण्डा,उम्र 35 वर्ष बताया। इनका कार्य धारा रेल संपत्ति की चोरी से संबंधित होने के कारण इन्हें गिरफ्तार किया गया। बाद मौके की कार्यवाही कर बल पोस्ट गोण्डा पर लाकर मुकदमा पंजीकृत कराया गया।