एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब आकार लेने लगा 

1334 हेक्टेयर में किया जा रहा है एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण, 400 से ज्यादा भारी और छोटी मशीनों का हो रहा है इस्तेमाल 

 

नई दिल्ली। यूपी के शो विंडो में बन रहा एशिया का सबसे बड़ा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब आकार लेने लगा है।

अगले साल के अंत तक नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट एक रनवे और एक टर्मिनल से उड़ान शुरू हो जाएगी। इसके लिए 24 घंटे निर्माण कार्य चल रहा है। यहां 2600 वर्कर काम कर रहे हैं जो कि अगले तीन महीने में करीब 5 हजार करने का टारगेट रखा गया है। प्रॉजेक्ट पर काम जून 2022 में शुरु हुआ था। करीब 9 महीने में एयरपोर्ट आकार लेने लगा है। फाउंडेशन लगभग तैयार हो गई है।

बता दें कि इस समय नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का काम चल रहा है। साइट पर लेवलिंग व खुदाई का काम पूरा हो चुका है। मंगलवार को साइट विजिट करने के दौरान देखा गया कि फाउंडेशन का काम पूरा होने के बेहद करीब है। अगले कुछ महीनों में यहां पर कई बिल्डिंग बनती दिखाई देने लगेंगी। इनमें यात्री टर्मिनल भवन, ऑफिस ब्लॉक, सीवेज और वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट्स के अलावा बिजली के सब-स्टेशन बनाने का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा। बता दें कि एयरपोर्ट पर 80 एकड़ में कार्गो हब बनाया जाएगा। यह कार्गो हब उत्तर भारत के लिए एक कार्गो गेटवे के रूप में स्थापित किया जाएगा। एग्रीमेंट के मुताबिक एक रनवे और एक टर्मिनल 2024 के अंत तक ऑपरेशन में आ जाएगा।

रनवे और एटीसी टावर का काम युद्ध स्तर पर

इस एयरपोर्ट में 4,000 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे बनाया जा रहा है। रनवे पर तेजी से काम चल रहा हैं। कुछ जगहों पर 5 लेयर तक का काम हो चुका है तो कहीं 3-4 लेयर तक का काम चल रहा है। पूरे रनवे पर एक साथ काम किया जा रहा जिसमें 50 से ज्यादा मशीनें मिट्टी की लेवलिंग करने में लगी हुई हैं। इसके बगल में ही एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर का काम चल रहा है। एटीसी टावर की ऊंचाई 40 मीटर तक रहेगी। इससे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स को एयरपोर्ट का 360 डिग्री व्यू मिलेगा। एयरपोर्ट के निर्माण के दौरान हटाए गए पेड़ों से एक फॉरेस्ट पार्क बनाने के लिए 8 हेक्टेयर जमीन ली गई है। बताया जा रहा है कि यहां यात्री और आगंतुक अपना खाली समय बिता सकेंगे। यह एयरपोर्ट के लिए एक हरित क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

टर्निमल बिल्डिंग की फाउंडेशन तैयार

टर्मिनल बिल्डिंग के लिए इस समय तेजी से काम चल रहा है। कई जगह से टर्मिनल बिल्डिंग का काम जमीन के लेवल से ऊपर शुरू हो चुका है। मौके पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक 80 प्रतिशत से अधिक टर्मिनल बिल्डिंग की फाउंडेशन तैयार हो गया है। इस टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचने का रास्ता बेहद आसान रखा गया है। जैसे ही आप एयरपोर्ट में प्रवेश करेंगे सबसे पहले टर्मिनल बिल्डिंग ही आएगी। इसके लिए डिजाइन में बनारस के घाट की झलक का समावेश किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button