नोएडा में बिल्डर कम्पनी के 11 निदेशकों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
नोएडा। न्यायालय के आदेश पर बिल्डर कंपनी के 11 निदेशक के खिलाफ केस दर्ज
एनबीटी न्यूज, ग्रेटर नोएडा
नोएडा के सेक्टर- 142 थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक बिल्डर कंपनी के 11 निदेशक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। एक महिला निवेशक ने बिल्डर कंपनी पर फर्जी दस्तावेज के जरिए फ्लैट बुक कर पैसे हड़पने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि बिल्डर कंपनी ने फ्लैट पर कब्जा भी नहीं दिया और उसका पैसा भी हड़प लिया गया।
गाजियाबाद की रहने वाली महिला निवेशक दिव्यानी ने न्यायालय को बताया कि बिल्डर कंपनी ने सेक्टर 143 में अपना एक प्रोजेक्ट लांच करने का झांसा दिया। महिला ने वर्ष 2015 में प्रोजेक्ट में एक फ्लैट बुक करा दिया। जिसकी कीमत 23.13 लाख थी। बुकिंग के समय 2.38 लाख का भुगतान कर दिया गया। अब तक बिल्डर को 19.79 लाख का भुगतान भी किया जा चुका है। निदेशकों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर फ्लैट देने का झांसा देकर रकम हड़प ली है। जबकि नौ साल बाद भी कब्जा नहीं दिया गया। बिल्डर के बारे में प्राधिकरण से जानकारी ली गई तो पता चला कि यह काफी खरीदारों का पैसा हड़प चुका है। खरीदारों का पैसा दूसरे प्रोजेक्ट में लगाने का भी आरोप हैं। जिला न्यायालय ने थाना सेक्टर-142 थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर बिल्डर के निदेशक शक्ति नाथ, देवेंद्र मोहन सक्सैना, मीना नाथ, विक्रम नाथ, मुकेश मोहन श्रीवास्तव, वेद प्रकाश प्रभाकरन मेनन, मयूर डोगरा, आशीष ठक्कर, हिमांशी खन्ना और बरखा बथला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
सुधीर कुमार