यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा मे नकल कराते कक्ष निरीक्षक गिरफ्तार

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा मे नकल कराते कक्ष निरीक्षक गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली में उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी में द्वितीय पाली में इमला बोलकर नकल कराने के आरोप में एक कक्ष निरीक्षक को गिरफ़्तार किया गया। यह कार्रवाई लखनऊ मुख्यालय से मिले इनपुट के आधार पर एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र ने की।
आरोपी शिक्षक लल्ला प्रसाद चौधरी कक्ष निरीक्षक की जगह साल्वर की भूमिका में महिला अभ्यर्थी जान्हवी वर्मा का पर्चा हल करा रहा था। उसके खिलाफ शनिवार देर शाम रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी कक्ष निरीक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तहसीलदार सदर विनय प्रभाकर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र की रिपोर्ट पर लल्ला प्रसाद को रंगेहाथ पकड़ा गया। एसडीएम सदर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कक्ष निरीक्षक की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। तब स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने कक्ष निरीक्षक लल्ला प्रसाद चौधरी निवासी बड़ैला, कोतवाली खलीलाबाद, जनपद संतकबीरनगर को कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर केस दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Back to top button