धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्योहार
धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-अजहा का त्योहार
उप्र बस्ती जिले में गुरुवार को ईद-उल-अजहा पर्व धूमधाम और उल्लास से मनाया गया। ईदगाह में ईमाम सुबह 6:30 बजे ईद-उल-अजहा की नमाज अदा कराई।नमाज़ से पहले उन्होंने त़करीर की। आखिर में लोगों ने आपस में गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारक-बाद पेश की। ईमाम ने अपनी तकरीर में कौम को पैगाम देते हुए कहा कि इस्लाम अमन और शांति का मज़हब है, लिहाजा सब लोग मिल जुल कर रहें। देश में अमन और शांति का माहौल बनाए रखें। उन्होने कहा कि हमारे मज़हब में रास्ते से तकलीफ देह चीज़ हटाने पर भी नेकी मिलती है। हमारी वजह से किसी को तकलीफ न पहुंचे और न ही किसी को ठेस पहुंचे लिहाज़ा कुर्बानी सही तरीके से करें। खुले में न करें और गंदगी न फैलाएं। शहर के गांधीनगर स्थित जामा मस्जिद, निसार साहब की मस्जिद, दारुलउलूम मस्जिद, , खैर मस्जिद, कटरा मस्जिद, पुरानी बस्ती के जामा मस्जिद, अंजुमन मस्जिद,दक्षिण दरवाजा स्थित मस्जिद, चिकवा टोला स्थित मस्जिद, स्टेशन रोड पर मदीना मस्जिद, पठान टोला स्थित गौसिया मस्जिद आदि में सुबह अकीदतमंदो ने नमाज अदा दी। लोग नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद देते हुए नजर आए। सुरक्षा की ²ष्टि से शहर में स्थित मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के पुख्तस इंतजाम किए गए थे।