Basti News: ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

Basti News: ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत

उप्र बस्ती शहर कोतवाली क्षेत्र के हरदिया चौराहे के पास गुरुवार की शाम सब्जी लेने गए स्कूटी सवार दो लोगों ने एक ट्रक ने ठोकर मार दिया। हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस की मदद से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने इनमें एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। मृतक की शिनाख्त शहर कोतवाली क्षेत्र के डॉ. रमेश चंद्र गली ब्लॉक रोड निवासी अशोक कुमार (60) पुत्र राम दुलारे के रूप में की गई। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र के डॉ. रमेशचंद्र गली ब्लॉक रोड बड़ेवन निवासी अशोक कुमार सिलाई का काम करते थे। इसी मोहल्ले के विनोद कुमार के साथ स्कूटी से सब्जी खरीदने गए थे। हरदिया चौराहे के पास दोनों स्कूटी से पहुंचे थे, तभी एक ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में गंभीर रूप से अशोक कुमार व विनोद घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सक ने अशोक को मृत घोषित कर दिया।

Back to top button