सरयू नदी में डूबकर पिता-पुत्र की मौत, नदी में मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

सरयू नदी में डूबकर पिता-पुत्र की मौत, नदी में मछली पकड़ने के दौरान हुआ हादसा

बहराइच : जिले के हुजूरपुर थाना इलाके में बह रही सरयू नदी में डूबकर पिता पुत्र की मौत हो गई। हादसा नदी में मछली पकड़ने के दौरान बुधवार शाम को हुआ। रामघाट सिरौला में सरयू नदी की शाखा बहती है। भाटी कुंडा के धोबिनपुरवा गांव निवासी वारिस अली (55) अपने बेटे गुलाम अली (35) के साथ मछली का शिकार करने सरयू नदी में गए। पिता पुत्र मछली का शिकार कर रहे थे। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मछली का शिकार करते समय कई मछली जाल में फंस गई। जिस पर गुलाम अली जाल को निकालने के लिए नदी में गया। नदी में पैर धसने से वह बीच धारा में बहने लगा। इस पर पिता वारिस अली अपने पुत्र को बचाने के लिए भी नदी में कूद गया। लेकिन वह पुत्र को नहीं बचा सका और स्वयं नदी में डूब गया। कुछ देर बाद पिता पुत्र के पानी में डूब कर मौत हो गई आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी परिवार को दी। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दोनों की मौत मछली का शिकार करते समय नदी में डूबकर हुई है।

Back to top button