नगर पंचायत गनेशपुर बोर्ड की पहली बैठक में क्षेत्र के विकास पर चर्चा

नगर पंचायत गनेशपुर बोर्ड की पहली बैठक में क्षेत्र के विकास पर चर्चा

उप्र बस्ती जिले में नगर पंचायत गनेशपुर बोर्ड की पहली बैठक शुक्रवार को अध्यक्ष सोनमती चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड ने नगर पंचायत क्षेत्र के विकास और आर्थिक स्थितियों पर चर्चा किया। अध्यक्ष सोनमती ने सदस्यों को आश्वस्त किया कि वार्डवार विकास की रूपरेखा बनाकर उसे क्रियान्वित कराया जाएगा।अध्यक्ष ने सदस्यों से कहा कि वे अपने-अपने वार्डों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विकास की योजना बनाएं। बैठक में आम सहमति से सड़क, नाली, खण्डजा, शुद्ध पेयजल व आवास आदि बिन्दुओं पर चर्चा ह्रुइ। अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव व सभासदों की उपस्थिति में होने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा की। अध्यक्ष ने कहा कि नगर की साफ-सफाई व्यवस्था व स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायत गनेशपुर को एक आदर्श नगर पंचायत बनाने व अच्छा ग्रेड दिलाना प्राथमिकता है। बैठक में साफ-सफाई बेहतर होने, कूड़े को डिब्बे में डालने, गीला व सूखा कचरा अलग-अलग फेंकने के सम्बन्ध में उपस्थित सदस्यों को जानकारी दी। सभासद रेशमा देवी, सुनीता देवी, मो. फारूक, निर्मला देवी, मधु श्रीवास्तव, अंकित कुमार, ब्रम्हा प्रसाद, मोहम्मद फरहान, इंद्रजीत यादव, सुमन, गणेश, शिव नारायन, दुर्गेश,पूजा, मोहम्मद मुख्तार, लेखाकार दुर्गा प्रसाद चौधरी, मो. आरिफ, रिंकू यादव, सूरज चौधरी, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे

Back to top button