वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग के कारण कई ट्रेन कैंसिल
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते एक सितंबर से 15 अक्तूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण पंजाब मेल, उपासना, वाराणसी इंटरसिटी, लखनऊ छपरा, मरुधर, शटल ट्रेन, दून एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाएगा। ट्रेनों को कैंसिल करने के साथ बदले रूट व शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा।
सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी अपडाउन में 20 सितंबर से पंद्रह अक्तूबर तक लोहता में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। इसके अलावा पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दानापुर आनंदविहार जनसाधारण एक्सप्रेस, मालदाटाउन आनंदविहार टर्मिनल वीकली ट्रेन, नई दिल्ली-मालदाटाउन, गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस, छपरा-लखनऊ जंक्शन, जलियावाला बाग एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस, हावड़ा-लालकुंआ वीकली, बनारस-लखनऊ इंटरसिटी, बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस-आनंदविहार गरीबरथ ट्रेनों को दोनों ओर से अलग-अलग तारीखों पर कैंसिल किया गया है।
बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
अयोध्या, सगौली व सीतामढ़ी के रास्ते चलने वाली रक्सौल आनंदविहार सद्भावना एक्सप्रेस आलमनगर, लखनऊ, सुल्तानपुर के रास्ते चलाई जाएंगी। उपासना एक्सप्रेस दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सुल्तानपुर के रास्ते लखनऊ आएगी। हावड़ा-देहरादून कुंभ एक्सप्रेस भी इसी रास्ते चलेगी। पंजाब मेल को बाराबंकी के रास्ते, हावड़ा योगनगरी ऋषिकेश दून एक्सप्रेस छपरा गोरखपुर बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। फरक्का एक्सप्रेस वाया दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन, प्रयागराज, कानपुर चलेगी।
ये ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट व ओरिजनेट
बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस बनारस में शाॅर्ट टर्मिनेट होंगी। इसके अलावा वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, महाकाल एक्सप्रेस सुलतानपुर में, अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस सुल्तानपुर में, लखनऊ-वाराणसी शटल ट्रेन शिवपुर में, मरुधर एक्सप्रेस लखनऊ में शॉर्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजनेट होगी। ये अलग-अलग तारीखों पर होंगी।