बुंदेलखंड में कुआं की सफाई करने उतरे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

 

बांदा। यूपी-एमपी की सरहद मे बसे छतरपुर के कुर्राहा गांव मे पिछले डेढ दशक से बंद पडे पुराने कुआं की सफाई करने को उतरे एक ही परिवार के 4 लोगों की दम घुटने से मौत हो गयी। मरने वालों के नाम अलताफ,मुन्ना,असलम,और बशीर बताये गये हैं। यह सब एक-एक कर कुआं मे उतरे थे। परन्तु एक भी वापस नहीं आया। कुछ देर बाद परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने कुएं के अंदर झांक कर देखा तो इनमे से कोई दिखलाई नहीं पडा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी जतन से कुएं मे पडे चारो मृतकों के शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के मुताबिक कुर्राहा गांव के अलताफ के घर के बांडे मे एक पुराना कुआं निष्प्रयोज्य हालत मे था। करीब डेढ दशक से इसका कोई उपयोग नही किया जा रहा था।गांव मे पानी की समस्या को देखते हुये अलताफ ने इसकी साफ सफाई का मन बनाया,और शुक्रवार की सुबह चारो लोग एक-एक करके कुएं मे उतर गये। काफी देर तक जब कुएं के अंदर से किसी तरह की कोई हलचल नहीं सुनाई दी तो लोगों ने कुएं के अंदर झांकना शुरु किया। लालटेन जलाकर कुएं के अंदर उतारी गयी तो कुछ दूर जाने के बाद लालटेन भभक कर बुझ गयी। फौरन पुलिस को सूचना दी गयी। गढी मलहरा थाना पुलिस गांव पहुंची और किसी तरह कुएं मे पडे लोगों को बाहर निकाला गया। चारों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। छतरपुर जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि कुएं के अंदर किसी जहरीली गैस के असर से इनकी मौतें हुयी हैं।

Back to top button