बहराइच में तिलक समारोह में आलू की टिक्की खाने वाले 37 बीमार

बहराइच : एक युवक के तिलक के मांगलिक कार्यक्रम में आलू की टिक्की खाने वाले 37 लोग बीमार हो गये। हालत बिगड़ने पर पीड़ित लोगों को मेडिकल काॅलेज में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। डीएम मोनिका रानी ने मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी पहुंचकर पीड़ित लोगों का हाल चाल पूछा। चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। रामगांव थाना क्षेत्र के महरी मौजा बौकहा निवासी रिंकू पुत्र श्यामलाल का तिलक था। गुदवापुर से तिलक आई थी। रिंकू की भाभी लज्जावती ने बताया कि तिलक में जिन जिन लोगों ने आलू की टिक्की खाई, वे सब बीमार पड़ गये। राधेश्याम (34), अभय (8), शुभम (12), सावित्री (9), सुभाष (12), विकास (6), सन्ध्या (14), अर्जुन (8), कविता (7), पूनम (25) समेत 37 लोग फूड प्वाॅइजनिंग के शिकार हो गये। आनन फानन में पीड़ित लोगों को उपचार के लिए मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी में इलाज के लिए लाया गया। चिकित्सक डाॅ. शहीन ने बताया कि पीड़ित लोगों में अधिकांश बच्चे, महिला व बुजुर्ग है। उनकी टीम के सदस्य फार्मासिस्ट रत्नेश, एसपी सिंह, अर्जुन सिंह, श्यामबाबू के द्वारा सर्जन को बुलाकर पीड़ितों का बेहतर उपचार किया जा रहा है।

 

Back to top button