शहरी पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की होगी जांच

शहरी पीएम आवास योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों की होगी जांच

उप्र बस्ती जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के घर अब जांच टीम पहुंचेगी और आवास की स्थिति को देखेगी। पहले चरण में 14 हजार आवासों की जांच होगी। डीएम प्रियंका निरंजन ने जांच के लिए टीम गठित कर दी है। जल्द ही में तीन लाभार्थियों को बिना आवास का निर्माण कराए ही उनको ढाई लाख रुपये का अनुदान दे दिया गया था। इसकी पुष्टि होने पर डूडा में हड़कंप मच गया था। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए योजना के तहत जिन लाभार्थियों को प्रथम व द्वितीय किस्त दी गई है, उनकी जांच कराने के लिए टीम गठित की है। टीम में जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा संबंधित क्षेत्र के लेखपाल शामिल किए गए हैं। डीएम के अनुसार नगर पालिका परिषद बस्ती, नगर पंचायत हर्रैया, बभनान, रुधौली, भानपुर, गायघाट व बनकटी में 14 हजार 264 आवासों की जांच होगी। इन लाभार्थियों को दो किस्त में दो लाख दिए जा चुके हैं। तृतीय किस्त 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। कुल ढाई लाख रुपये लाभार्थियों को आवास बनाए जाने के लिए डूडा के जरिए दिए जा रहे हैं। आवास योजना में नियमों को ताक पर रखकर लाभार्थियों का चयन करने वाले जिम्मेदारों की कलई खुलेगी और कार्रवाई भी होगी। इसमें जेई से लेकर पीओ, डीसी और टीएलडीसी की जिम्मेदारी भी तय होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button