अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के रामोत्सव में बस्ती की रंजना अग्रहारि अपनी सुरो से श्रीराम की महिमा की करेगीं गुणगान

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के रामोत्सव में बस्ती की रंजना अग्रहारि अपनी सुरो से श्रीराम की महिमा की करेगीं गुणगान

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के लिए जरूरी अनुष्ठानों सूर्य देवता के उत्तरायण होते शुरू हो जायेगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा 14 जनवरी से धार्मिक आयोजन की शृंखला शुरू हो जाएगी, जो 22 की दोपहर बाद मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा तक जारी रहेगी। इससे पहले पूरे माहौल को राममय बनाने के लिए संस्कृति विभाग ने रामोत्सव के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। सांस्कृतिक और आध्यात्मिक रूप से समृद्ध परंपरा को और निखारकर पूरे प्रदेश को राममय किया जाएगा। प्रदेश सरकार प्रतिदिन उत्तर प्रदेश समेत देश के माने जाने कलाकार अपनी प्रतिभाओ का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया।
जिसमे बस्ती जिले के लोक गायिका रंजना अग्रहारि 16 और 17 जनवरी को अयोध्या में धरमप्रथ पर अपनी सुरो का जादू बिखेरेगीं। वही भजन गायक गिरिराज श्रीवास्तव साकेत कालेज के पास और शा​शिकांत दूबे अपनी मधुर आवाज से श्रीराम की महिमा का गुणगान करेगें।
रिपोर्ट -रजनी चौधरी

Back to top button