प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक अजय सिंह को सौपा ज्ञापन
प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक अजय सिंह को सौपा ज्ञापन
उप्र बस्ती जिले में प्राथमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर रविवार को जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अगुवाई में विधायकों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पुरानी पेंशन नीति बहाली समेत 18 सूत्रीय मांग शामिल है। यह मांगपत्र हर्रैया विधायक अजय सिंह व रुधौली विधायक राजेन्द्र चौधरी को सौंपा। विधायकों ने भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को वे मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर निस्तारण का प्रयास कराएंगे। संघ के जिला मंत्री बाल कृष्ण ओझा ने बताया कि 18 सूत्रीय मांगों में पुरानी पेंशन नीति बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को कैश लेश चिकित्सा व अन्य सुविधा, पदोन्नति, अंतरजनपदीय स्थानान्तरण, माध्यमिक की भांति चयन वेतनमान, ऑनलाइन कार्यों पर रोक समेत विभिन्न मांग शामिल हैं। कोषाध्यक्ष दुर्गेश यादव ने बताया कि यदि मांगें न मानी गई तो आगामी चार सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस मौके पर राम सागर वर्मा, संजीव सिंह, नरेन्द्र वर्मा, अभिषेक वर्मा, राम पियारे, रामभवन, नीरज सिंह, शिवशंकर यादव, मनीष, रमाकान्त, प्रवीन श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, सुरेश गौड़, उमाकान्त शुक्ल, शिवनन्दन, आशीष दूबे, रजनीश यादव, सुनील, डॉ. प्रमोद सिंह, राजकुमार, अनीष, मो. असलम, मुरलीधर वर्मा, मनोज उपाध्याय, शिव प्रकाश, सुधीर, अशोक , कविन्द्र, राम स्वरूप, हरेन्द्र यादव आदि शामिल रहे