सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिभा सम्मान समारोह मे पांच हजार छात्र छात्राओ को किया सम्मानित 

सम्मान समारोह मे सांसद फफक कर रोने लगे 

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने प्रतिभा सम्मान समारोह मे पांच हजार छात्र छात्राओ को किया सम्मानित

सम्मान समारोह मे सांसद फफक कर रोने लगे

गोण्डा।कैसरगंज संसदीय क्षेत्र, विधानसभा तरबगंज श्री विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में आयोजित द्वितीय चरण की प्रतिभा सम्मान समारोह मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले ब्लॉक तरबगंज के यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले लगभग 5000 से अधिक होनहार मेधावी छात्र छात्राओ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र,और अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया है।

शनिवार को तरबगंज तहसील क्षेत्र विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह मे हाई स्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी मे पास करने वाले छात्र छात्राओ को सांसद ने सम्मानित करते हुए जहा मेडल व प्रशंसा पत्र दिये वही यह भी कहा की इन होनहारों के पास न सपनों की कमी है और न हौसले की

मै उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए वचन देता हूँ कि आपको कामयाबी की सीढिया चढ़ने मे हर सम्भव सहयोग देता रहुँगा।

सम्मान समारोह मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे अयोध्या के संत श्री राम दिनेशाचार्य जी महराज ने सम्मान समारोह मे उपस्थित छात्र छात्राओ को नियम संयम के साथ जीवन का लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देते हुए संत ने गाना गाना शुरू किया गाने की लाइने थी “मुस्कराने के दिन है न आहें भरो,खुश रहो हर खुशी है तुम्हारे लिए,छोड दो आंसुओ को हमारे लिए “।

इसे सुनकर संत के बगल बैठे सांसद बृजभूषण शरण सिंह फफक कर रो पडे यह देखकर मंच पर मौजूद उनका पोता उनके पास आया और दादा के पास बैठ गया। वह उनके कंधे पर हाथ रखकर उनको शांत करवाने लगा इसके बाद सांसद ने मेज पर रखे तौलिए उठाकर अपने आसू पोछने लगे।

सांसद ने सम्मानित बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा तुम पढ़ो, आगे बढ़ो व अपने साथ देवीपाटन मंडल, प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने में योगदान दो, वचन देता हूँ कि आपको कामयाबी की सीढिया चढ़ने मे हर सम्भव सहयोग देता रहूंगा।

Back to top button