बांदा में गिट्टी से भरा डंफर धू-धू कर जला, चालक की जिन्दा जलकर मौत
गिट्टी से भरा डंफर धू-धू कर जला, चालक की जिन्दा जलकर मौत
बांदा। गिट्टी से भरा डंफर पेड से टकराकर पलट गया। पलटते ही उसमे आग लग गयी। कुछ देर बाद वह धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटे इतनी तेज थी कि डंफर का चालक भी डंफर से नहीं निकल पाया। स्टेयरिंग मे मे फंसकर उसकी जिन्दा जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर की आग बुझाई और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अमेठी जिले के नवखेरा निवासी सुशील (40) बुधवार की सुबह कबरई से डंपर में गिट्टी भरकर ललौली की तरफ जा रहा था।अचानक चिल्ला थाना क्षेत्र के बगिया चौराहा के नजदीक गिट्टी से भरा डंफर अनियंत्रित होकर बबूल के पेड़ से टकरा गया और पलटकर धू धू जलने लगा।
आग की लपटे इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कुछ देर में चालक भी जलकर राख हो गया। राहगीरों की सूचना पर सीओ गवेंद्र पाल गौतम और थानाध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने पहुंचकर डंफर की आग बुझाई। केबिन मे फंसे चालक को किसी तरह बाहर निकाला। सीओ ने बताया कि गाड़ी नंबर से बाराबंकी निवासी डंफर मालिक राजन और चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।