सांसद जगदंबिका पाल का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया कमिश्नर और डीएम ने लिया हिस्सा
सांसद जगदंबिका पाल का जन्मदिन केक काट कर मनाया गया कमिश्नर और डीएम ने लिया हिस्सा
उप्र बस्ती जिले में सूर्य बक्श पाल कन्या इंटर व पीजी कॉलेज भरवलिया के प्रबंधक और डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल का जन्मदिन सोमवार को मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा व विशिष्ट अतिथि डीएम प्रियंका निरंजन रहीं। अतिथियों ने 47 छात्रों को मोबाइल वितरित किया।मुख्य अतिथि मंडलायुक्त ने कहा कि जगदंबिका पाल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने इस अति पिछड़े क्षेत्र का नाम देशभर में रोशन किया। छात्र छात्राएं जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा इनसे लें। डीएम ने कहा कि मानव जीवन मिलना सौभाग्य की बात है। जो अपने जीवन से अन्य जिंदगियों को रोशनी दे वही मनुष्य बड़ा कहलाता है। जगदंबिका पाल ऐसे ही हैं। लोक कल्याण के लिए वे निरंतर प्रयासरत हैं। सांसद ने कहा कि सभी का आशीर्वाद ही मेरी पूंजी है। यही मुझे जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। प्राचार्य डाॅ. अजीत प्रताप सिंह और अरविंद पाल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मयंक श्रीवास्तव ने किया। मौके पर जेपी त्रिपाठी, महेंद्र सिंह, जगदीश शुक्ला, कृष्ण चंदर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, उदयशंकर शुक्ला, सरोज मिश्रा, गोपेश्वर पाल, डॉ. अनिल मौर्य, डॉ. राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।