यूपी बोर्ड में हाईस्कूल का 89.55 प्रतिशत तो इंटरमीडियट का परीक्षाफल रहा 82.60 प्रतिशत

प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी कर दिया है। हाईस्कूल में 89.55 प्रतिशत छात्र सफल हुए तो इंटरमीडियट में 82.60 विद्यार्थियों ने सफलता का झंडा गाड़ा है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। यूपी बोर्ड की परीक्षा इस बार 22 फरवरी से शुरू होकर नौ मार्च तक चली थी। पूरी परीक्षा 12 दिन में करवा ली गई थी। उसके बाद प्रदेश भर में कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य 16 से 31 मार्च तक चला था। मूल्यांकन के दौरान एक शिक्षक की मौत से कुछ व्यवधान भी आया था।
55 लाख विद्यार्थी शामिल
शैक्षणिक वर्ष 2023-24 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 55,23,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 10वीं के 29,47,311 और 12वीं के 25,77,997 छात्र शामिल थे। परीक्षा के दौरान 3,24,008 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है।

हाई स्कूल में सीतापुर के शुभम वर्मा टॉपर। दूसरे स्थान पर बागपत के विष्णु चौधरी, अमरोहा की काजल सिंह, सीतापुर की कशिश मौर्य और सिद्धार्थनगर के चार्ली गुप्ता।

Back to top button