नोएडा में कॉल सेंटर का संचालन करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

नोएडा में कॉल सेंटर का संचालन करने वाले साइबर फ्रॉड गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार

 

गोण्डा। नोएडा में काल सेंटर का संचालन करने वाले साइबर गिरोह के तीन सदस्यो को पुलिस ने नेत्र विशेषज्ञ से एचडीएफसी लाइफ पॉलिसी से 14 लाख दिलाने के नाम पर चौवालीस हजार की ठगी करने के आरोप मे नोएडा से गिरफ्तार कर बडी मात्रा मे फराड से जुडे साक्ष्य बरामद किये है।

गोण्डा नगर कोतवाली में शहर के नेत्र विशेषज्ञ मनदीप कौर ने एक शिकायत दर्ज कराई थी की साइबर क्राइम के तहत अपराधियो द्वारा एचडीएफसी लाइफ पालिसी से लगभग 14.5 लाख रूपए दिलवाने के नाम पर 44220/रूपए की ठगी की गयी है।

जिसको पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने संज्ञान मे लेते हुए प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली राकेश कुमार सिंह व प्रभारी साइबर सेल को जल्द से जल्द उक्त मामले का पर्दाफाश के निर्देश दिए थे।

अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा  शिवराज व क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में थाना को0 नगर व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा मामले की छानबीन करते हुए इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों की मदद से प्रकाश में आये तीन आरोपी अभियुक्तों में प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ राजू,, राहुल पाण्डेय,  उमाशंकर जायसवाल को सेक्टर 10 कम्पनी नं0 डी-304 तृतीय फ्लोर थाना फेज प्रथम गौतमबुद्धनगर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 15 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद प्रिन्टर, 01 अदद लैपटाप, एटीएम कार्ड व बैंक कार्ड बरामद किया है।

प्रभारी स्वाट/साइबर/सर्विलांस संतोष कुमार सिंह ने बताया है कि गिरफ्तार तीनो अभियुक्त मे प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ राजू थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर, राहुल पाण्डेय थाना देहात कोतवाली जनपद बलरामपुर व उमाशंकर जायसवाल थाना इटियाथोक गोण्डा के निवासी है ये नोएडा मे रहकर काल सेंटर के माध्यम से साइबर इलेक्ट्रानिक माध्यमो से ठगी का कार्य करते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Back to top button