हरदोई जिले में कोहरे के बीच लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर दो महिलाओं को मौत

हरदोई जिले में कोहरे के बीच लाइन पार करते समय ट्रेन से कटकर दो महिलाओं को मौत
हरदोई। कछौना थाना क्षेत्र के बालामऊ जंक्शन पर रन थ्रू ट्रेन की चपेट में आकर दो महिलाओं की कटकर मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार की सुबह तब हुआ जब यह सभी लोग लाइन पार कर रहे थे। जीआरपी ने मृतक महिलाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है वहीं घायल तीनों पुरुषों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार रोशनी (55)पत्नी मुन्ना ग्राम रेउसापुर थाना औरंगाबाद जिला सीतापुर व अनिता (55) पत्नी अनिल कुमार गुरपीलिया थाना खैराबाद जिला सीतापुर ट्रेन पकड़ने के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर रेलवे ट्रैक को पार कर जा रहीं थीं तभी तेज रफ्तार से निकली रन थ्रू ट्रेन लखनऊ एक्सप्रेस से कटकर मौत हो गयी। वहीं शकील अहमद,अलीमुन पत्नी शकील व प्रमोद कुमार घायल हो गए सभी घायल सीतापुर के रहने वाले हैं।