Basti News: दी सीएमएस स्कूल में बाल विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
Basti News: दी सीएमएस स्कूल में बाल विज्ञान मेले में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
उप्र दी सीएमएस स्कूल में बाल दिवस गुरूवार को धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत किए। कई मॉडल तो ऐसे भी रहे जिन्हें बड़े पैमाने पर तैयार कर बड़ा बदलाव लाया जा सकता है। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि नगर पंचायत नगर बाजार के अध्यक्ष प्रतिनिधि राणा दिनेश प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि अश्वनी श्रीवास्तव युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता अभिषेक सिंह पल्लव श्रीवास्तव विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी ने मां सरस्वती को धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
विज्ञान प्रदर्शनी में कई रोचक मॉडल्स प्रस्तुत किए गए जिनमें से कुछ विशेष आकर्षण का केंद्र रहे बच्चे सुहानी की टीम ने चंद्रयान-3 का प्रोजेक्ट ,जजो की टीम ने प्रथम स्थान घोषित किया वहीं कक्षा 8 के राघवेंद्र की टीम ने डैम का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र कविश पांडे की टीम राम मंदिर का मॉडल प्रस्तुत कर दूसरा स्थान हासिल किया वहीं तृतीय स्थान पर समरीन की टीम ने रेस्पिरेटरी सिस्टम पर अपना मॉडल प्रस्तुत कर तृतीय स्थान हासिल किया कक्षा 6 के चित्रांश और ग्रुप को अर्थ क्वेक अलार्म मॉडल पर तीसरा स्थान हासिल हुआ वही कक्षा 10 की नंदिनी की टीम को वोल्कानो मॉडल पर तृतीय स्थान प्राप्त हुआ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे सिल्वर मेडल और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को कांस्य पदक देकर सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चों में कक्षा पांच के आर्यन की टीम को ऑब्स्ट्रक्ट अवॉर्डिंग कार प्रोजेक्ट पर साक्षी दीपशिखा टीम को वोल्कानो इरप्शन पर सांत्वना पुरस्कार दिया गया
मुख्यअतिथि राणा दिनेश प्रताप सिंह ने कहा छात्रों की वैज्ञानिक अभिरुचि के प्रकाशन के लिए विज्ञान मेला एक सशक्त माध्यम है। जिससे छात्रों को अपनी उपलब्धि तथा कार्यक्रमों के प्रकाशन का सुन्दर अवसर प्राप्त होता है। इस तरह के कार्यक्रम से बौद्धिक, शैक्षिक, मनोवैज्ञानिक तथा सामाजिक विकास होता है। इसमें छात्रों को आपसी सहयोग से कार्य करने का अवसर मिलता है.
विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी एवं विद्यालय की सभी अध्यापकों को आज बाल दिवस के अवसर पर हमारी तरफ से शुभकामनाएं दिया।
इस मौके पर कोऑर्डिनेटर संध्या त्रिपाठी ,सुषमा श्रीवास्तव, सूरत श्रीवास्तव, श्री राम यादव ,विमला सिंह, सोनाक्षी गुप्ता, मृणाल मणि त्रिपाठी, दानिश रजा, संतोष पांडे, अंजू सिंह, स्मिता अस्थाना, अखिलेश कुमार ,अग्रहरी शिव शंकर श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।