Basti News: कचहरी चर्च के पास बनेगा अस्थाई वाहन पार्किंग- सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी

Basti News: कचहरी चर्च के पास बनेगा अस्थाई वाहन पार्किंग- सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी

उप्र बस्ती जिले में शहर के सड़कों पर अतिक्रमण न हो, इसलिए पुलिस व नगर पालिका प्रशासन ने मिल कर साझा अभियान चलाया है। शहर के मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के बाद तिरंगा चौराहा व कचहरी के बीच स्थित चर्च कंपाउंड के सामने अस्थाई तौर पर वाहन पार्किंग बनाया जाएगा। अगले 10 दिनों में टिनशेड डालकर पार्किंग शुरू करा दिया जाएगा।

सड़कों पर जाम न लगे और पटरियों पर अतिक्रमण दोबारा न हो, इसके लिए प्रशासन कार्ययोजना तैयार कर रहा है। पिछले चार दिनों से लगातार शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। दोपहिया व चार पहिया वाहन पार्किंग बनाने की योजना पूरी कर ली गई है। अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है। सीओ सिटी ने बताया कि कचहरी क्षेत्र में कोई पार्किंग स्थल नहीं हैं, इस कारण गाड़ियों से यहां अक्सर जाम लगा रहता है। चर्च कंपाउंड के सामने लाइनिंग डालकर वाहन पार्किंग बनाएंगे। कुछ स्थान और भी चिह्नित किए जा रहे हैं, जहां लोग वाहन की पार्किंग कर सके।

सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि तिरंगा चौराहे के पास चर्च परिसर के सामने दोपहिया, चार पहिया वाहन पार्किंग बनाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना बन रही है। अभी लोग मनमर्जी से वाहन खड़े करते हैं। जिसके कारण अकसर जाम लगता है।शहर की यातायात व्यवस्था सुव्यस्थित बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान में जुटी हुई है, ताकि शहरवासी सुरक्षित सफर कर सकें।

Back to top button