गोंडा में बाइक सवार दंपती को पिकअप ने मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी की हालत गंभीर
गोंडा में बाइक सवार दंपती को पिकअप ने मारी टक्कर, पति की मौत पत्नी की हालत गंभीर
हैलमेट न पहने होने से पति को गवानी पडी जान पत्नी गम्भीर
गोंडा। गोंडा-बलरामपुर हाइवे पर सिसई बहलोलपुर के थोड़ा आगे शिवम गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गयी पत्नी गम्भीर जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज मे चल रहा है इलाज राहगीरों के मुताबिक बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहना था।
इटियाथोक थाना क्षेत्र के जगन्नाथीपुर गांव निवासी अमित उपाध्याय (35) पुत्र विजय उपाध्याय गुरुवार सुबह गोंडा शहर गए थे।साथ में पत्नी प्रिया (32)भी बाइक पर सवार थीं।शाम करीब चार बजे के आस-पास वह दोनों इटियाथोक वापस आ रहे थे। इस दौरान सिसई बहलोलपुर से थोड़ा पहले शिवम गैस एजेंसी के सामने तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी।हादसे में गंभीर रूप से घायल अमित व पत्नी प्रिया को मेडिकल कॉलेज गोंडा ले जाया गया।जहां अमित की मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा है।थाना प्रभारी शेष मणि पांडेय ने बताया कि पिकअप कब्जे में है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है।