किराने की दुकान में आग लगने लाखों का नुकसान

किराने की दुकान में आग लगने लाखों का नुकसान

उप्र बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के पांडेय बाजार में स्थित एक किराने की दुकान में मंगलवार की सुबह शार्ट-सर्किट से आग लग गई। आग पर जब तक फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पाया जाता, तब तक अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष महेश सिंह ने घटनाक्रम की जानकारी ली। पांडेय बाजार में धर्मेंद्र जायसवाल की आर्य ट्रेडर्स के नाम से किराने की थोक बिक्री की दुकान है। बरदहिया बाजार निवासी दुकानदार धर्मेंद्र जायसवाल ने बताया कि उनके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उनकी होलसेल की किराना की दुकान है। बुधवार की सुबह शॉर्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लग गई। दुकान से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी उन्हें दी। विद्युत सप्लाई को बंद कराया गया। सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने स्थानीय लोगों की मदद से लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल गया। दुकानदार के मुताबिक तेल, मसाला, दाल, चावल आदि खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई। इससे लाखों का नुकसान हुआ है।

Back to top button