लोकास्था का महापर्व छठ को लेकर व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित
लोकास्था का महापर्व छठ को लेकर व्रतियों के बीच पूजन सामग्री वितरित
– कहा,नगर निगम छठ व्रतियों के लिए कर रही घाटों की व्यवस्था
अशोक झा, सिलीगुड़ी: कहते हैं महाशुद्ध पर्व हो और शुद्ध मन से दिया जाने वाला और शुद्ध मन से ग्रहण किया गया दान अलौकिक होता है।इसकी बानगी सिलीगुड़ी दार्जिलिंग मोड़ में देखने को मिली। यहां उजानु संघ ने मंगलवार काे छठ पूजा करने वाली महिलाओं को छठ पूजन की सभी सामग्रियों और साड़ी का वितरण किया। इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, टीएमसी के दार्जिलिंग जिला चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती, पंडित ध्रुव उपाध्याय, मयूर स्कूल के चेयरमैन विमल डालमिया समेत संस्था के पदाधिकारी मौजूद थे। शहर के विभिन्न मोहल्ले से आए हुए छठ व्रतियों ने छठ करने के लिए एवं पूजन सामग्री मिलने पर अपनी ओर से प्रसन्नता व्यक्त की। उन लोगों ने कहा कि छठ पूजन सामग्री के विभिन्न सामान के साथ-साथ नारियल तो मिला ही लेकिन कद्दू भात के पूजा के दिन के लिए कद्दू भी देने की परंपरा में हम सभी को काफी उत्साहित किया है।सारी एवं पूजन सामग्री वितरण के बाद सभी काे खीर का प्रसाद खिलाया जाएगा। खास कर जो गरीब परिवार हैं उन्हें इस तरह की मदद मिलने से काफी संतुष्टि मिलती है। डिप्टी मेयर रंजन सरकार उर्फ राणा ने कहा कि नगर निगम की ओर से छठ घाटों की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। यह पहला राज्य है जहां छठ पूजा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दो दिनों का अवकाश घोषित किया है।