Basti News:पीएचसी कुदरहा की एएनएम विनोदा सिंह सस्पेंड

Basti News:पीएचसी कुदरहा की एएनएम विनोदा सिंह सस्पेंड

उप्र बस्ती जिले में पीएचसी कुदरहा पर प्रसूता, नवजात और उसके तीमारदार समेत स्टाफ नर्स को वार्ड में ताला लगाकर बंद किए जाने के मामले में सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। उसे सीएचसी दुबौलिया में संबद्ध किया है। कार्रवाई एमओआईसी कुदरहा डॉ. फैज वारिस की जांच रिपोर्ट पर हुई है। साथ ही जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह को नामित किया है।

सीएमओ ने कहा कि एमओआईसी कुदरहा की रिपोर्ट में एएनएम विनोदा सिंह को दोषी पाया गया है। एमओआईसी ने जांच के लिए स्थानीय स्तर पर तीन सदस्यीय जांच टीम नामित किए थे। रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अलग से जांच के लिए डिप्टी सीएमओ डॉ. एसबी सिंह को लगाया गया है। बताया कि 24 सितंबर को स्टाफ नर्स मंजू ड्यूटी पर तैनात थीं। पियारेपुर गांव की गुंजा पत्नी रविंद्र प्रसव के लिए पहुंची थी। स्टाफ नर्स ने वार्ड में प्रसव कराया। इससे एएनएम विनोदा सिंह भड़क उठी और बाहर से ताला लगाकर सभी को बंद कर दिया। इससे वार्ड में प्रसूता, नवजात और तीमारदार के साथ कई घंटे बंद रहे। डायल-112 पुलिस ने ताला खुलाकर बंधक से मुक्त कराया था। सीएमओ ने कहा कि इससे सरकार की छवि धूमिल हुई है। दोषी मानते हुए नियमावली के तहत कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि तक सीएचसी दुबौलिया के एमओआईसी कार्यालय में संबद्ध रहेंगी।

Back to top button