Basti News:ऑनलाइन सीमेंट मगाने के चक्कर में गवाएं 11.28 लाख रूपये
Basti News:ऑनलाइन सीमेंट मगाने के चक्कर में गवाएं 11.28 लाख रूपये
बतादे कि जिले के रुधौली थानाक्षेत्र के रहने वाले अमरेन्द्र कुमार ठेकेदारी करते हैं। उन्हें निर्माण कार्य कराने के संबंध में बड़ी मात्रा में सीमेंट की जरूरत थी। इसके लिए उन्होंने गूगल पर एक ब्रांडेड कम्पनी का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। यहीं उनसे चूक हो गई। कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क साधा तो उनसे बताया कि कम्पनी के अधिकारी आपसे दो घंटे में संपर्क साधेंगे। इसके बाद उनके मोबाइल पर फोन आया और खुद को सीमेंट कम्पनी का अधिकारी बताते हुए सीमेंट उपलब्ध कराने की बात कही। उनकी डिमांड के अनुसार साइबर अपराधियों ने इन्वाइस बनाकर भी उनके मोबाइल पर भेज दी। इन सबके चलते अमरेन्द्र कुमार को उनके साथ किए जा रहे खेल का अहसास ही नहीं हो पाया। इन्वाइस के मुताबिक उन्होंने करीब पांच लाख रुपये बताए गए खाते में भेज दिया। भुगतान के बाद उन्हें फोन आया और बताया कि आपने पैसा मुंबई के एकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है। आपको यूपी के खाते में भेजना था। इसके बाद फिर उनसे बताए गए एकाउंट में शेष भुगतान करने के लिए कहा गया। इस तरह 4000 हजार बोरी सीमेंट के लिए उन्होंने 11 लाख 28 हजार रुपये बताए गए अलग-अलग खातों में भेज दिया। भुगतान के बाद भी सप्लाई के संबंध में कोई जवाब नहीं मिलने पर जब उन्होंने संबंधित नंबरों पर संपर्क साधा तो फोन अटेंड होना ही बंद हो गया। अपने साथ ठगी होने का आभास होने के बाद उन्होंने घटना की शिकायत पुलिस में की। साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है