अयोध्या में पतंग की दुकान में लगी आग दम्पति की झुलसकर मौत
अयोध्या। रविवार को राम नगरी में बड़ा हादसा हो गया। संदिग्ध परिस्थितियों में एक एक दुकान में लगी आग। इस आग में झुलस कर दंपति की मौत। देर रात हुआ यह हादसा। अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के हनुमानगढ़ी चौराहे के निकट की यह घटना। रमेश पतंग स्टोर में लगी थी आग। पतंगों के साथ एक दम्पत्ति की झुलसकर मौत देखकर लोगों की आंखें भर आयी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आग के कारणों की जांच पड़ताल में जुट गई है।