बनकटी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गूमानारी, सिरौता गोशाला व पीएचसी का डीएम प्रियंका निरंजन ने किया निरीक्षण
बनकटी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गूमानारी, सिरौता गोशाला व पीएचसी का डीएम प्रियंका निरंजन ने किया निरीक्षण
उप्र बस्ती जिले की डीएम प्रियंका निरंजन मंगलवार को बनकटी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूमानारी, सिरौता गोशाला व पीएचसी का निरीक्षण किया। गूमानारी में विद्यालय की बाउंड्रीवाल क्षतिग्रस्त मिलने पर पूर्व सचिव सर्वेश कुमार को चार्जशीट देने का निर्देश बीडीओ को दिया। पीएचसी में फार्मासिस्ट दवाओं की उपलब्धता और स्टाक में मौजूद दवाओं की जानकारी नहीं दे पाए।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूमानारी की बाउंड्रीवाल निर्माण की जांच रिपोर्ट बीडीओ और सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी से देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रधान व सचिव से नुकसान की वसूली की जाएगी। बाउंड्री का तत्काल इसका निर्माण शुरु कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय 92 में 30 बच्चे उपस्थित पाए गए। 77 बच्चों का डीवीटी के माध्यम से ड्रेस, जूता, मोजा व बैग की धनराशि बैंक खाते में भेजे जाने की जानकारी बीईओ ने दिया। विद्यालय में टाइल्स नहीं लगा है, जबकि विद्यालय ए श्रेणी का है। प्रभारी प्रधानाध्यापक दिनेश त्रिपाठी से जानकारी लिया। विद्यालय के बगल स्थित विद्यालय की जमीन पर बाउंड्री न कराए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त किया। विद्यालय के बगल स्थित तालाब का जीर्णोद्धार न कराए जाने पर बीडीओ धनेश यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही तालाब का जीर्णोद्धार और विद्यालय को आदर्श विद्यालय के रुप में स्थापित कराएं।