अतीक के ऊपर हमला करने वाला एखलाखजेल से छूटा,मोदी और योगी का किया शुक्रिया
प्रयागराज।सरकार के नए कानून के तहत माफिया डान अतीक अहमद के ऊपर हमला करने वाला एखलाख आजीवन कारावास के बाद भी जेल से छूट गया।ये नया सिस्टम है एल ए डी सी सिस्टम।इस सिस्टम के तहत कानून स्वयं कैदी या आरोपी के पास पहुंचा है और उसकी खुद पैरवी करके फ्री लीगल सलाह के साथ छुड़ाया जाता है।माफिया डॉन अतीक अहमद से अदावत रखने वाले एखलाख ने भरी कचेहरी अतीक अहमद के ऊपर हमला कर दिया ।किस्मत का धनी अतीक अहमद इस हमले में बच गया।लेकिन अखलाक पकड़ा गया और 22 साल तक जेल में रहा। आजीवन सजा पाने वाला एखलाख एक ए डी सी सिस्टम के तहत जेल से छूट गया।चांद बाबा से दुश्मनी के चलते चार लोगों को अतीक अहमद ने मरवा दिया था।मृतकों में एखलाख के भाई की हत्या हो गई थी।अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए एखलाख ने भरी कचेहरी अतीक पर बमों से ताबड़तोड़ हमला किया था। एखलाख ने जेल से छूटने के बाद पीएम मोदी और सीएम योगी की तारीफ की और LADC सिस्टम की तारीफ की।चीफ डिफेंस कौंसिल विकास गुप्ता और डिप्टी डिफेंस कौंसिल लवलेश त्रिपाठी व टीम ने मेहनत करके 19 लोगों को जेल से छुड़वाया।