बंगाल बिजनेस समिट में राज्य को 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव हुए प्राप्त
ममता बनर्जी ने कहा बंगाल नहीं करती विभाजन की राजनीति
![](https://roamingexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250206-WA0208-780x470.jpg)
अशोक झा, कोलकोता: विश्व बंगाल बिजनेस समिट का आज आखिरी दिन है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समापन भाषण दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा, “विश्व व्यापार सम्मेलन में 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। 8 वां व्यापार सम्मेलन काफी सफल रहा। हमें अतिथि देश ने भी आमंत्रित किया है। व्यापार सम्मेलन में 215 प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए हैं। 14 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे का विकास हुआ है। बंगाल विभाजन की राजनीति नहीं करता। बंगाल देश की सांस्कृतिक राजधानी है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बताया कि दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के दौरान राज्य को 4.40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विभिन्न क्षेत्रों में कुल 212 समझौता ज्ञापन (एमओयू) और आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए गए हैं, जो राज्य की निवेश क्षमता को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हमें 4,40,595 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इनसे पश्चिम बंगाल में रोजगार के हजारों अवसर उत्पन्न होंगे। बनर्जी ने कहा कि बीजीबीएस 2025 को मिली ‘जबरदस्त प्रतिक्रिया’ बंगाल की ‘बढ़ती आर्थिक क्षमता’ का प्रमाण है।मुख्यमंत्री ने 2011 से अपनी सरकार के विकास प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन पहलों ने राज्य में 1.72 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठने में मदद की है।उन्होंने कहा, ‘‘ बुनियादी ढांचे, उद्योग और सामाजिक कल्याण पर हमारे निरंतर ध्यान ये परिणाम आएं।’’बीजीबीएस 2023 संस्करण में बनर्जी ने कहा था कि पश्चिम बंगाल को 3.76 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का प्रमुख आकर्षण रिलायंस इंडस्ट्रीज की निवेश प्रतिबद्धता रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दशक के अंत तक राज्य में 50,000 करोड़ रुपये निवेश करने का वादा किया है।शिखर सम्मेलन में अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं भी हुईं, जिनमें कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में आईटीसी द्वारा कृत्रिम मेधा के लिए एक वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र का अनावरण भी शामिल है।जेएसडब्ल्यू समूह के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने सालबोनी में 1,600 मेगावाट की बिजली परियोजना विकसित करने के लिए 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है।इस सम्मेलन में सभी के मुंह से बंगाल की तारीफें सुनने को मिलीं, और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी जमकर सराहना की गई।
इस दौरान भूटान के कृषि और पशुपालन मंत्री योंतेन फंटसो ने तो सीएम ममता बनर्जी को ‘मदरली फिगर’ (मां जैसा व्यक्ति) भी कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा, मेरी मां का जन्म 1955 में हुआ था और ममता बनर्जी का भी उसी साल जन्म हुआ था। इसलिए मैं उनका बेटा जैसा महसूस करता हूं। वह मेरे लिए सचमुच मां जैसी हैं। इसके अलावा, मंत्री ने बंगाल और भूटान के बीच पारस्परिक संबंधों पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, भूटान और बंगाल सिर्फ पड़ोसी नहीं हैं, बल्कि हमारे बीच सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक संबंध भी हैं। भूटान में ममता दीदी एक परिचित नाम हैं। इसके बाद, उन्होंने विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन के मंच से ममता बनर्जी के लिए कहा, आपका बोल्ड विजन पूरे देश में प्रसिद्ध है। पर्यटन के क्षेत्र में हमारी साझेदारी हो सकती है। हम निवेशकों से अपील करते हैं कि वे पर्यटन के अवसरों पर विचार करें।फिर, मंत्री ने क्यों पर्यटन क्षेत्र में साझेदारी की बात की, इसका भी स्पष्टीकरण दिया। उनका कहना था, ‘हाई वैल्यू लो इम्पैक्ट टूरिज्म’ के लिए भूटान को एक विकल्प के रूप में देखा जा सकता है। पश्चिम बंगाल और भूटान के बीच कनेक्टिविटी बेहद महत्वपूर्ण है। इस मामले में, बनारहाट-सम्सी रेलवे मार्ग एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। इसके साथ ही, मंत्री ने भूटान को ऑर्गेनिक फार्मिंग और कृषि क्षेत्र में भी एक संभावनाशील स्थान बताया। उनके अनुसार, भूटान रिन्यूएबल एनर्जी के लिए भी एक संभावनाशील क्षेत्र है। उन्होंने कहा, ग्रीन एनर्जी के मामले में भूटान एशिया में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इस क्षेत्र में हम एनर्जी पार्टनरशिप कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि विश्व बंगाल कन्वेंशन सेंटर में विश्व बंगाल व्यापार सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश के 200 प्रतिनिधियों समेत कुल 5,000 प्रमुख व्यापारी और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। मुकेश अंबानी जैसे नामी व्यक्तित्व के साथ ही भूटान के मंत्री योंतेन फंटसो भी इसमें शामिल हुए।