काशी में स्थापित होगा मेहंदीपुर दरबार, धर्मसंघ में 24 फरवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा
वाराणसी। राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी दरबार का प्रमुख देवों का दर्शन अब काशी में भी होगा इसके लिये दुर्गाकुंड स्थित धर्मसंघ परिसर में मंदिर का निर्माण पुर्ण हो चुका है शुक्रवार को मेहंदीपुर बाला जी के मूल विग्रह के पाषाण कृति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
धर्मसंघ के सचिव जगजीतन पाण्डेय ने बताया धर्मसम्राठ स्वामी श्री करपात्री जी महाराज द्वारा स्थापित धर्मसंघ शिक्षा मण्डल में बने मणिमंदिर में श्री रामदरबार, 151 नर्वदेश्वर लिंग के साथ स्फटिक के द्वादश ज्योर्तिलिग स्वरूप स्थापित है इसी क्रम में परिसर में ही मेहंदीपुर बाला जी दरबार का एक अन्य देवालय बनाया गया है जिसमें मेहंदीपुर बालाजी हनुमान के साथ श्री भैरवबाबा व प्रेतराज सरकार के मूल विग्रह के पाषाण कृतियों को स्थापित किया जायगा। इसके लिये तिनों विग्रहों का शूक्रवार को वैदिक रिति से प्राण प्रतिष्ठित किया जाएगा।
जगजीतन जी ने बताया विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बालाजी दरबार से जुडे आचार्य महेश चन्द्र मिश्र द्वारा रविवार को दोपहर सवामनी का भोग लगा कर 12 से 3 बजे तक दरबार भी लगाया जाऐगा।