बस्ती जिले मेंमनरेगा में कमीशन को लेकर भिड़े सचिव-प्रधान प्रतिनिधि हुई फायरिंग मचा हड़कंप

बस्ती जिले मेंमनरेगा में कमीशन को लेकर भिड़े सचिव-प्रधान प्रतिनिधि हुई फायरिंग मचा हड़कंप

उप्र बस्ती जिले के परसरामपुर ब्लॉक में सोमवार को दिन में मनरेगा में कमीशन को लेकर बवाल हो गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम पंचायत अधिकारी (सचिव) में कहासुनी के बीच हाथापाई होने लगी। आरोप है कि इसी बीच किसी ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी परसरामपुर रामेश्वर यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और विवाद को शांत कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्ष से तहरीर मिली है, जांच कर उचित कार्रवाई की होगी। सोमवार की दिन में करीब 12 बजे प्रधान प्रतिनिधि करनपुर राजेश वर्मा परसरामपुर ब्लॉक पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इसके बाद सहायक विकास अधिकारी के कक्ष में आ पहुंचे। यहां मीटिंग चल रही थी, जहां ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद थे। आरोप है कि कमीशन को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी और बात मारपीट तक जा पहुंची। इसी बीच किसी ने पिस्टल से फायर कर दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी ने प्रधान प्रतिनिधि के खिलाफ तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत करनपुर में अमृत सरोवर निर्माण में मनरेगा मजदूरी में कमीशन को लेकर विवाद चल रहा है। प्रधान प्रतिनिधि का कहना है अमृत सरोवर खुदाई में 201 श्रम दिवस की मजदूरी लगभग 6 लाख 44 हजार के मास्टर रोल को जीरो कर दिया गया है।
थाना प्रभारी रामेश्वर यादव ने बताया कि ग्राम प्रतिनिधि राजेश वर्मा की तहरीर पर ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह, ऋतुराज पांडेय और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ बलवा, मारपीट, तोड़फोड़ व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वहीं, सचिव नरेंद्र प्रताप सिंह की तहरीर पर ग्राम प्रतिनिधि राजेश उर्फ पप्पू वर्मा, बृजेश वर्मा व 10-15 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Back to top button