निपुण परीक्षा न करना पड़ा भारी प्रधानाध्यापिका निलंबित,शिक्षको का रूका वेतन
निपुण परीक्षा न करना पड़ा भारी प्रधानाध्यापिका निलंबित,शिक्षको का रूका वेतन
उप्र बस्ती जिले में शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए दो दिसंबर को निपुण लक्ष्य त्रैमासिक परीक्षा के दौरान प्राथमिक विद्यालय महुड़र में परीक्षा ही नहीं कराई गई। इसका खुलासा एडी बेसिक जांच की जांच में हुआ। अब बीएसए ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका एंजलीना नायक को निलंबित कर दिया है तो एक सहायक अध्यापिका, तीन शिक्षा मित्र का वेतन रोक दिया है। निपुण लक्ष्य अभियान के तहत सरल एप के माध्यम से ओएमआर शीट पर कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की सुबह 9.30 बजे से 2 बजे तक परीक्षा होनी थी। जिले के सभी विद्यालयों पर होने वाली परीक्षा की तैयारी थी। परीक्षा का ब्लॉक से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी निरीक्षण कर रहे थे। परीक्षा समय में दिन के 11 बजे एडी बेसिक डॉ. सत्यप्रकाश त्रिपाठी विकास खंड सांऊघाट के प्राथमिक विद्यालय महुड़र पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान एडी ने पाया कि प्रधानाध्यापिका समेत सभी स्टाफ मौजूद है, लेकिन विद्यालय पर परीक्षा से संबंधित कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।एडी डॉ. त्रिपाठी ने प्रधानाध्यापिका एंजलीना नायक से परीक्षा न होने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने कोई जबाब नहीं दिया। जबकि परीक्षा के लिए दिन पहले तैयारी होनी चाहिए थी। सरल एप के माध्यम से प्रश्न पत्र व ओएमआर प्राप्त कर परीक्षा करानी थी। इस कार्य में सभी सहायक अध्यापिकाओं व शिक्षामित्रों को सहयोग देना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एडी ने कार्रवाई करने निर्देश बीएसए बस्ती को दिया।