कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगा तारीफ करने में नोएडा का बॉडी बिल्डर रेहान कुरेशी गिरफ्तार

सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाई है। इस पर उसने लिखा कि मार्केट में मूंगफली खाने से बादाम के रेट कम नहीं होते। फादर ऑफ ऑल क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम

कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगा तारीफ करने में नोएडा का बॉडी बिल्डर रेहान कुरेशी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाने और उसका गुणगान करने के मामले में रेहान कुरेशी के खिलाफ फेज वन थाने में केस दर्ज किया गया है। केस थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी की ओर से दर्ज कराया गया है।
शिकायत में उप निरीक्षक राहुल प्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिनों वह पीसीआर पर साथी उप निरीक्षक अजय कुमार और कांस्टेबल विवेक बालियान के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जानकारी मिली कि एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर कुख्यात माफिया दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाई है। इस पर उसने लिखा कि मार्केट में मूंगफली खाने से बादाम के रेट कम नहीं होते। फादर ऑफ ऑल क्रिमिनल दाऊद इब्राहिम। तस्वीर और इसपर लिखी गई टिप्पणी का कई लोगों ने सोशल मीडिया पर विरोध किया और नोएडा पुलिस से आरोपी यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। फोटो को रेहान कुरैशी नाम की फेसबुक आईडी से अपलोड किया गया था। जांच करने पर पाया गया कि संबंधित आईडी सेक्टर नौ के जेजे कॉलोनी में रहने वाला जुनैद उर्फ रिहान चला रहा था। उसने ऐसा सांप्रदायिक सौहार्द और लोक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए किया। ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। केस भी आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (समुदाय के बीच सौहार्द को खराब करना) के तहत दर्ज हुआ है। जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि बीते दिनों मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या के संबंध में आरोपी ने इस प्रकार की टिप्पणी सोशल मीडिया पर की थी। बाबा सिद्दीकी की हत्या में जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का लिंक सामने आया था।

Back to top button