गला दबाकर मांगा घर की चाभी, फिर समेट ले गए जेवर
गला दबाकर मांगा घर की चाभी, फिर समेट ले गए जेवर
उप्र बस्ती जिले में नगर पंचायत बभनान के गौर थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव में घर के बाहर बरामदे में सो रही एक महिला का गला दबाकर बदमाशों ने उससे घर की चाबी ले ली। जिससे ताला खोल घर में रखे गहने समेट ले गए। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो मौके पर पुलिस पहुंची और छानबीन की। थाना क्षेत्र के मुंडेर गांव निवासी संगीता पत्नी रंगीलाल का घर गांव से 100 मीटर दूर हलुआ बभनान मार्ग सड़क किनारे स्थित है। रंगीलाल दिल्ली में रहकर रोजी रोटी कमाते हैं।जबकि संगीता अपने दो पुत्रों के साथ घर पर ही रहती हैं। पीड़िता संगीता के मुताबिक मंगलवार रात वह मुंडन संस्कार में भाग लेने अपने पैतृक गांव शाहबाजपुर गई थी। देर रात करीब 11:30 बजे वापस मुंडेर स्थित अपने घर पहुंची। घर का ताला खोलकर अंदर से पंखा को निकाल पुनः घर में ताला बंद कर दिया और बाहर बरामदे में अपने दो बच्चों के साथ सो गई। संगीता के मुताबिक इसी बीच चार की संख्या में बदमाश उसके बरामदे में पहुंच गए। उसका व उसके 12 वर्षीय बड़े पुत्र का गला दबाकर घर की चाभी मांगने लगे। डर के कारण उसने घर की चाबी दे दी। चाबी पाते ही वे ताला खोलकर घर में घुस गए। बदमाशों के घर में घुसते ही महिला ने बाहर से कुंडी बंद कर दी और सड़क पर आकर शोर मचाने लगी। शोरगुल सुन बदमाश घर के पीछे के रास्ते भाग गए। कमरे में जाकर जब महिला ने अपने अटैची देखी तो उसमें से जेवर गायब मिले। चौकी इंचार्ज जनार्दन प्रसाद ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। फिर भी छानबीन की जा रही है। अभी तक तहरीर नहीं मिली है।