आईटीआई बस्ती में शुरू होगी बॉयोमेट्रिक हाजिरी
आईटीआई बस्ती में शुरू होगी बॉयोमेट्रिक हाजिरी
उप्र बस्ती जिले के राजकीय आईटीआई में बॉयोमेट्रिक हाजिरी होगी शुरू।इस व्यवस्था के शुरू होने से जहां स्टॉफ व ट्रेनी की उपस्थिति में सुधार होगा, वहीं प्रशिक्षण की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। प्रधानाचार्य गोविंद कुमार का कहना है कि कोरोना काल के कारण बॉयोमैट्रिक व्यवस्था आगे नहीं बढ़ सकी थी। अब इसे जल्द ही लागू करा दिया जाएगा। राजकीय आईटीआई बस्ती को प्रदेश शासन ने मॉडल आईटीआई के तौर पर चुना है। ‘ए’ ग्रेड की इस आईटीआई में एनसीवीटी व एससीवीटी पाठ्यक्रम के विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। रजिस्टर पर हाजिरी लगने के कारण यहां पर स्टॉफ की लेट लतीफी की आए दिन शिकायत मिलती है। प्रशिक्षार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सम्भव नहीं हो पा रही है।
लखनऊ सहित विभिन्न महानगरों में संचालित राजकीय आईटीआई में बॉयोमैट्रिक व्यवस्था लागू है। इसका कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है। सुबह आने के समय व शाम को जाते समय बॉयोमैट्रिक हाजिरी लगाई जा रही है।