पत्रकार के बेटे की कार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात शूटरों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

पत्रकार के बेटे की कार पर फायरिंग करने वाले अज्ञात शूटरों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

उप्र बस्ती जिले में तीन दिन पूर्व किसी बात को लेकर पत्रकार के बेटे की कार पर फायरिंग करने वाले दो अज्ञात शूटरों पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया। लेकिन अभी पुलिस हमलावरों का सुराग नहीं लगा सकी है। पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के मोहल्ला चिकवा टोला निवासी पत्रकार मजहर आजाद के बेटे प्रिंस की गाड़ी पर रामनवमी के दिन पचपेड़िया मोड़ पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। फायरिंग मिस हो जाने की वजह से वह बाल-बाल बच गए।
इस घटना के संबंध में मजहर आजाद ने कोतवाली में दो अज्ञात शूटरों के खिलाफ तहरीर दी थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दो अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना कर रहे सब इंसपेक्टर रामानन्द सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि घटना के पूर्व दोनो पक्षों के बीच सोशल मीडिया पर हुई चैटिंग की जांच किया जा रहा है।सर्विलांस की मदद से हमलावरों को ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Back to top button