संध्या रानी बनी एंटी रोमियो टीम की प्रभारी

संध्या रानी बनी एंटी रोमियो टीम की प्रभारी

उप्र बस्ती एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने एक इंस्पेक्टर समेत 20 सब इंस्पेक्टरों को नई तैनाती दी है। प्रभारी निरीक्षक रिपोर्टिंग महिला चौकी हर्रैया इंस्पेक्टर संध्या रानी तिवारी को एंटी रोमियो टीम का प्रभारी बनाया गया है। वहीं रुधौली थाने के एसआई संदीप यादव को कोतवाली की जेल गेट चौकी प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस कार्यालय से जारी सूची के अनुसार पुलिस लाइन से एसआई दुर्गेश यादव को थाना कप्तानगंज, एसआई शेषनाथ गौड़ को थाना हर्रैया, एसआई अजय गौड़ को थाना मुंडेरवा, एसआई इंद्रजीत गौड़ को थाना कोतवाली, एसआई सच्चिदानंद दुबे को एएचटीयू शाखा, दुर्गविजय गिरी को थाना गौर, एसआई कैलाश नाथ यादव को थाना हर्रैया, एसआई रमेश कुमार को थाना वाल्टरगंज व एसआई ध्रुव चंद को थाना दुबौलिया में तैनाती दी गई है।

Back to top button