Bahraich News: चौकी प्रभारी ने बैंक व एयरपोर्ट मैनेजर को पीटा वीडियो वायरल होने पर निलंबित
Bahraich News: चौकी प्रभारी ने बैंक व एयरपोर्ट मैनेजर को पीटा वीडियो वायरल होने पर निलंबित
उप्र बहराइच जिले में कार पीछे करते समय चौकी प्रभारी का वाहन बैंक व एयरपोर्ट मैनेजर की बुलेट से टकरा गया। जिसके कारण दोनों अधिकारी घायल हो गए। कार को बिना हार्न बजाये पीछे करने का विरोध करने पर आग बबूला हुए चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह ने सिपाही के साथ दोनों को लात-घूसों से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया वायरल होने के बाद एसपी एसपी वृंदा शुक्ला ने आरोपित हरिकेश सिंह को निलंबित कर दिया।
बशीरगंज के लव गुप्त अयोध्या एयरपोर्ट पर प्रबंधक सिविल के पद पर तैनात हैं, जबकि उनके भाई कुश आर्यावर्त बैंक पयागपुर में शाखा के प्रबंधक हैं। दोनों भाई बृहस्पतिवार को बुलेट बाइक से यादव होटल से निकल रहे थे।
इसी समय चौकी प्रभारी अपनी निजी कार पीछे करने लगे कार के टक्कर से दोनो भाई घायल हो गए । विरोध करने पर चौकी प्रभारी हरिकेश सिंह ने सिपाही के साथ दोनों को लात-घूसों से पीट दिया।
मामले की शिकायत एसपी से किया गया। तो आरोपित दारोगा पिटाई से इंकार कर पीड़ित भाइयों पर अभद्रता का आरोप लगाकर अधिकारियों को गुमराह करता रहा। घटना का वीडियो बनाकर किसाी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। घटना को गंभीरता लेते हुए एसपी वृंदा शुक्ला ने चौकी प्रभारी निलंबित कर दिया।