माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अंकपत्र और प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए 12 जून से जिला मुख्यालय पर लगेगा शिविर
वाराणसी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में अंकपत्र और प्रमाण पत्र में संशोधन के लिए आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राओं के प्रकरणों का निस्तारण 12 से 14 जून तक जिला मुख्यालय पर विशेष शिविर लगाकर किया जाएगा । शिविर में सुनवाई के दौरान बोर्ड के अधिकारियों के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे । जिला स्तर पर शिविर लगाकर संशोधन करने के कार्यक्रम का आयोजन महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विजय किरन आनंद के निर्देश पर किया जा रहा है ।
माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के उप सचिव राम अवतार यादव ने बताया कि शिविर के दौरान आवेदन करने वाले छात्र एवं छात्राओं के प्रमाण पत्र पर अंकित माता एवं पिता के नाम, जन्मतिथि और उनमें वर्तनी त्रुटि के प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा । पहले चरण में जिन आठ जिलों में शिविर लगाकर फाइलों का निस्तारण किया जाएगा , उनमें गाजीपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी , भदोही, बलिया , सुल्तानपुर और देवरिया जिले शामिल हैं । उन्होंने बताया कि महानिदेशक के निर्देश पर जिलेवार एवं विद्यालयवार प्रकरणों की सूची बोर्ड द्वारा तैयार कराईं जा रही है । इस सूची को शीघ्र ही जिला विद्यालय निरीक्षक को बोर्ड उपलब्ध कराएगा । सूची के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक संबंधित छात्रों और विद्यालय के प्रधानाचार्यो को सूचित करेंगे । इसके साथ डीआईओएस समय, तिथि और शिविर स्थल की जानकारी भी उनको देंगे । उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन सौ सौ प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा । जिस दिन जिस छात्र और प्रधानाचार्य का प्रकरण निस्तारित होगा , उस दिन ही उन्हें उपस्थित रहना होगा । इसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक संबंधित को देंगे ।
उन्होंने बताया कि माता, पिता के पूर्ण नाम परिवर्तन की स्थिति में छात्र को जो महत्वपूर्ण कागजात उपलब्ध कराने हैं उनमें प्राइमरी, मिडिल व हाई स्कूल के दाखिला रजिस्टर की मौके पर जांच कराना , इस तीनों कक्षाओं की काउंटर साइन टी सी, संशोधन वाले प्रमाण पत्र की मूल प्रति , इंटर की छायाप्रति , कक्षा नौ या ग्यारह के पंजीकरण की प्रमाणित प्रति , प्रवेश आवेदन फार्म की प्रमाणित छायाप्रति , परिवार रजिस्टर की नकल और आधार कार्ड देना होगा । इनमें से जो कागजात पहले से जमा किया गया है , उसे छोड़कर शेष जमा करना अनिवार्य होगा , तभी उस प्रकरण का निस्तारण किया जा सकेगा । जन्मतिथि के प्रकरण में उपरोक्त के अलावा डीआईओएस की आख्या , प्रधानाचार्य का घोषणा अनुबंध पत्र और निर्धारित प्रारूप पर शपथ पत्र देना अनिवार्य होगा ।
उन्होंने बताया कि बोर्ड के इतिहास में यह पहला अवसर है जब अंक पत्रो और प्रमाण पत्रों में संशोधन का प्रकरण जिला स्तर पर शिविर लगाकर कर किया जा रहा है । इससे काफी दिनों से लम्बित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण में मदद मिलेगी और छात्रों को बोर्ड तक की भाग दौड़ की समस्या से छुटकारा मिल सकेगा । क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से कुल 15 जिले सम्बद्ध है । इन सभी जिलों में यह निस्तारण शिविर लगेगा ।