अयोध्या का 84 कोसी परिक्रमा शुरू 30 अप्रैल को होगा समापन

अयोध्या का 84 कोसी परिक्रमा शुरू 30 अप्रैल को होगा समापन

बस्ती जिले में मखौड़ा धाम से शुक्रवार को वैशाख शुक्ल पक्ष प्रतिपदा पर धर्मध्वजा फहराकर 84 कोसी परिक्रमा शुरू हुई। महंत गयादास के नेतृत्व में श्रद्धालु मखौड़ा धाम से परिक्रमा के प्रथम पड़ाव स्थल छावनी के रामरेखा मंदिर के लिए रवाना हुए। महंत ने बताया कि परिक्रमा में तीन टोलियों में करीब 4,000 श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं। 84 कोसी परिक्रमा का पौराणिक महत्व है। मान्यता है कि इस परिक्रमा को पूरा करने वाले को 84 लाख योनियों में भटकने से मुक्ति मिलती है। मोक्ष की प्राप्ति होती है। हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं।महंत गयादास ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा पर मखौड़ा धाम में स्नान कर लिट्टी-चोखा का प्रसाद ग्रहण करते हैं। मंदिर परिसर में मेला भी लगता है। परिक्रमा 21 दिन तक चलती है। यह बस्ती सहित अंबेडकरनगर, बाराबंकी, गोंडा और अयोध्या जिले से होकर गुजरती है। श्रद्धालु 29 अप्रैल को दोबारा मखौड़ा पहुंचेंगे। इसी दिन यहां पूजन-अर्चन के बाद भंडारे का आयोजन होगा। इसके बाद 30 अप्रैल को श्रद्धालु अयोध्या में भंडारा करेंगे। परिक्रमा में हिस्सा ले रहे सभी श्रद्धालुओं को परिचयपत्र जारी किया गया है।

Back to top button