उत्तर बंगाल की घटना ने किया शर्मसार, सांसद ने कहा मुख्यमंत्री अब क्या कहेंगी

सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल के चोपड़ा ब्लॉक में विवाहेतर संबंध के आराेप में एक जोड़े की पिटाई करने के आरोपी तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता तेजमुल उर्फ जेसीबी को रविवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दार्जिलिंग के सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने कहा की इस घटना पर सीएम ममता क्या बोलेंगी। बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अब मैं देख रहा हूं, ममता बनर्जी कोलकाता को लंदन नहीं बना सकीं, चोपड़ा को तालिबान बना दिया। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर स्थित चोपड़ा (सामुदायिक विकास खंड) से एक बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जहां कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस नेता (टीएमसी) नेता ने एक महिला और पुरुष को लाठियों से पीटा, जबकि सामने खड़े लोग घेरा बनाकर देखते रहे और भीड़ में से कुछ लोग इस घटना में शामिल हुए। हालांकि, कानून को हाथ में लेने पर भाजपा मीडिया सेल के प्रमुख और वामपंथी नेता ने इसे आड़े हाथों लेते हुए, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर सवाल खड़े किए। दोनों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर टीएमसी मुखिया और राज्य की मुख्यमंत्री को भी घेरा। तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

किसी ने भी नहीं कि मदद: दिल दहलाने वाले वीडियो में एक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से एक महिला को डंडे से बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वह उसे कई बार मारता है। हमला इतना क्रूर है कि महिला शायद ही होश में है और उसके पास वार का विरोध करने की भी ताकत नहीं बची। वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्थानीय टीएमसी कार्यकर्ता द्वारा महिला को उसके बालों से घसीटा भी। महिला मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन उसकी चीखें निकलती रही मगर किसी ने मदद नहीं की और भीड़ उस पर हमला करने वाले टीएमसी व्यक्ति का समर्थन करती दिखी।।महिला को बेरहमी से पीटने वाले की पहचान ‘जेसीबी’ के रूप में हुई, जो टीएमसी स्थानीय नेता बताया जा रहा। टीएमसी नेता ने महिला के साथ-साथ उस दौरान व्यक्ति पर भी हमला किया और उसे मारता रहा। बेरहमी से पिटाई के कारण जब वह आदमी जमीन पर पड़ा हुआ था, तब भी भीड़ में से कुछ लोगों ने उसे घुटनों के बल बैठा दिया ताकि स्थानीय टीएमसी नेता उसे पीटना जारी रख सकें।।इस पूरे घटनाक्रम पर सबसे पहले सीपीआई (एम) के पश्चिम बंगाल में नेता और राज्य सचिव और पूर्व सांसद मोहम्मद सलीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखते हुए ममता बनर्जी की टीएमसी सरकार की आलोचना की और कहा कि उनके रहते ये हुआ। इस घटना को उन्होंने ‘कंगारू कोर्ट’ करार दिया, जहां खुद ही जनता फैसला कर लेती है। फिर, भाजपा सोशल मीडिया सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर कहा, ‘यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का बदसूरत चेहरा है। वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसका नाम तजेमुल (इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर) है। वह अपनी कार्यशैली से इसी तरह त्वरित न्याय देने के लिए प्रसिद्ध हैं और चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान के करीबी सहयोगी हैं’। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button